28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वार्ड में एक-एक कूड़ादान रखा जायेगा

लातेहार : नगर पंचायत, लातेहार की एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में आयोजित की गयी. बैठक में सड़क निर्माण योजना के तहत 82 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इसमें बीएस डीएवी स्कूल सड़क का कालीकरण व रेलवे स्टशेन क्षेत्र […]

लातेहार : नगर पंचायत, लातेहार की एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में आयोजित की गयी. बैठक में सड़क निर्माण योजना के तहत 82 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इसमें बीएस डीएवी स्कूल सड़क का कालीकरण व रेलवे स्टशेन क्षेत्र स्थित छठ घाट तक सड़क निर्माण शामिल है.

नगर पंचायत के सभी वार्ड क्षेत्रों में एक-एक कूड़ादान रखने, वार्ड तीन में कुकुरटंगी व वार्ड चार के हरिजन टोला, चंदनडीह, धर्मपुर तथा करकट में सामुदायिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में शहर के लिए बनाये गये मास्टर प्लान को स्वीकृति दी गयी. 23 सफाई कर्मियों के अलावा चापानल मिस्त्री, कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर व तहसीलदार का 11 महीने का अवधि विस्तार किया गया. नागरिक सुविधा मद से 74.33 लाख रुपये से सामुदायिक भवन, चबूतरा, प्याउ व हाईमास्ट लाइट में एलइडी लगाने की स्वीकृति दी गयी.

इसके अलावा बैठक में 66 लाख रूपये की लागत से रैन बसेरा एवं शवदाह गृह निर्माण का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नगर विकास अवर सचिव विश्वनाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार भारती, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, वार्ड पाषर्द संतोष रंजन, विमला देवी, प्रमिला देवी, सुनीता श्रीवास्तव, मुस्तरी बीबी, संयुक्ता कुंवर, आशा देवी, इंद्रदेव उरांव, भुनेश्वर राम आदि उपस्थित थे.बैठक में खाद्य आपूर्ति, पेयजल व स्वच्छता विभाग तथा बैंक के प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं रहने पर संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें