लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने प्रत्येक माह की 15, 25 एवं 28 तारीख को पीडीएस दुकानों से राशन वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पीडीएस दुकानों को हरा रंग से रंगने एव गोदाम से राशन ले जानेवाले वाहनों में पीला रंग का झंडा लगाने का निर्देश दिया.
कहा कि दुकानदार अगले 15 दिन में लाभुकों की सूची दुकान में प्रकाशित कर दें. उपायुक्त ने माप-तौल विभाग को सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों का बटखरा जांच करने का भी निर्देश दिया. हर माह कम से कम 25 दुकान का निरीक्षण करने का निर्देश जिला एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. गोदाम से राशन का उठाव करनेवाली एजेंसी को परिवहन में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया है.
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैलप्रभा कुजूर, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, एसडीओ अली हैदर, कार्यपालक दंडाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक अन्य विभागों की बैठक जारी थी.