Advertisement
क्षेत्र छोड़ भाग रहे हैं नक्सली
नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज बेहतर कार्य के लिए पुलिस को दी बधाई लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कार्यालय वेश्म में मासिक अपराध की समीक्षा की. बैठक में एसपी श्री बिरथरे ने सबसे पहले पुलिस अधिकारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में की जा […]
नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज
बेहतर कार्य के लिए पुलिस को दी बधाई
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कार्यालय वेश्म में मासिक अपराध की समीक्षा की. बैठक में एसपी श्री बिरथरे ने सबसे पहले पुलिस अधिकारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में की जा रही संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को काफी सफलता मिल रही है.
क्षेत्र में नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहे हैं. लगातार की रही छापामारी से नक्सलियों को क्षेत्र छोड़ना पड़ रहा है. विगत एक साल में छह हार्ड कोर नक्सलियों ने पुलिस की आत्मसमपर्ण नीति से प्रभावित हो कर आत्मसमपर्ण किया है. यह सब एक टीम भावना की तरह काम करने के कारण ही संभव हो पाया है. पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए एसपी श्री बिरथरे ने क्षेत्र में नक्सली एवं उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने लातेहार से सटे जिलों एवं झारखंड व छत्तीसगढ़ के सीमांत रास्तों एवं जंगलों में खास चौकसी एवं एहतियात बरतने का निर्देश दिया.
कहा कि अक्सर नक्सली भागने के लिए इन्ही रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने थाना में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के साथ शालीनता से पेश आने एवं उनका हमदर्द बनने की बात कही. कहा कि लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है और इसे हमें हर हाल में कायम रखना है. बैठक में एसपी ने थाना में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एम रहमान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement