30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान आवागमन बाधित

लातेहार : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर दो मार्च को आदिवासी मूल निवासी संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में आहूत झारखंड बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल व सड़क यातायात बाधित करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण प्रदर्शनकारी सफल नहीं हो सके. उन्हें गिरफ्तार कर माको डाक बंगला स्थित […]

लातेहार : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर दो मार्च को आदिवासी मूल निवासी संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में आहूत झारखंड बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल व सड़क यातायात बाधित करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण प्रदर्शनकारी सफल नहीं हो सके. उन्हें गिरफ्तार कर माको डाक बंगला स्थित अस्थायी जेल में रखा गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि जिले भर में एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. लातेहार जिला मुख्यालय में 670 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. प्रदर्शनकारी सुबह से ही डेमू और लातेहार रेलवे स्टेशन के पास जुटना प्रारंभ कर दिया था. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में पारंपरिक हथियार थे और वे सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. डेमू एवं लातेहार में तकरीबन 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित किया गया. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होने डेमू एवं लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को गिरफतार कर लिया.
डेमू से प्रदर्शनकारियों को पुलिस वैन से लाया गया. जिला मुख्यालय में भी समाहरणायल मोड़ के पास सड़क यातायात बाधित करने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की एक नहीं चलने दी और उन्हें भी गिरफ्तार कर माको डाक बंगला स्थित अस्थायी जेल में ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों में बिरसा मुंडा, जिप सदस्य विनोद उरांव, महेंद्र उरांव, सुरेश उरांव, सुदेश्वर उरांव, प्रवेश उरांव, निर्मल उरांव, सरस्वती देवी, जीतराम उरांव, सुखु उरांव, वृजलाल सिंह, गोपाल सिंह, अनिता देवी, चमरू भगत, नरेश उरांव, प्रमेश्वर उरांव व विद्यालखन उरांव समेंत सैकड़ो प्रदर्शनकारी शामिल थे.
बंद समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहा
हेरहंज . सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को दर्जनों बंद समर्थकों ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ को सुबह छह बजे जाम कर दिया. इसकी सूचना थानेदार सनोज चौधरी को मिली. बंद समर्थकों से बात कर करीब दस बजे लोगों को गिरफ्तार किया गया. तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया. इसके अलावा नवादा, मेराल व बारहमोरया में भी जाम की स्थिति बनी. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोपहर बाद लोगों को रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें