Advertisement
किसानों के बीच बांटे गये मसूर के बीज
चंदवा : जिला कृषि विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड की चेतर पंचायत के किसानों के बीच को मसूर बीज का वितरण किया गया. गुरुवार की सुबह पंचायत की मुखिया रूनो देवी ने ग्रामीणों को बीज दिया. श्रीमती देवी ने कहा कि बीज सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये हैं. किसान इसका लाभ उठायें. प्रभारी […]
चंदवा : जिला कृषि विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड की चेतर पंचायत के किसानों के बीच को मसूर बीज का वितरण किया गया. गुरुवार की सुबह पंचायत की मुखिया रूनो देवी ने ग्रामीणों को बीज दिया. श्रीमती देवी ने कहा कि बीज सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये हैं. किसान इसका लाभ उठायें. प्रभारी कृषि पदाधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में बीज का आवंटन नहीं मिलने के कारण इसका वितरण पंचायतवार किया जा रहा है.
पंचायत समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर निर्णय लिया गया था. अगली बार बीज आने पर इसका लाभ दूसरे पंचायत के लोगों को मिलेगा. प्रति किसान 20 किग्रा के हिसाब से पंचायत के कुल 400 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव संकेत सत्यम के अलावा स्वयं सेवक राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement