17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा पूर्वी पंचायत को किया जायेगा नशा मुक्त

पंचायत के सभी टोले व गांव में बैठक कर दी जायेगी जानकारी चंदवा : प्रखंड की चंदवा पूर्वी पंचायत को नशा मुक्त बनाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है. इसे लेकर बुधवार की सुबह पंचायत के धोबी टोला में ग्रामीणों ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता मुखिया पुष्पा देवी ने की. उन्होंने कहा कि […]

पंचायत के सभी टोले व गांव में बैठक कर दी जायेगी जानकारी
चंदवा : प्रखंड की चंदवा पूर्वी पंचायत को नशा मुक्त बनाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है. इसे लेकर बुधवार की सुबह पंचायत के धोबी टोला में ग्रामीणों ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता मुखिया पुष्पा देवी ने की. उन्होंने कहा कि चंदवा पूर्वी के समुचित विकास के लिए लोगों को एकजुट होना होगा. महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही. लोगों ने एक स्वर में पंचायत में हड़िया-दारू व शराब का कारोबार बंद कराने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि दारू-शराब के चक्कर में कई घर उजड़ रहे है. मेहनतकश लोगों की माली हालत और खराब होती जा रही है.
सर्व सम्मति से पंचायत के सभी टोले व गांव में बैठक कर लोगों को इसकी जानकारी देने का निर्णय लिया गया. साथ ही ऐसे कार्यों में लगे लोगों को समूह के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की बात भी कही गयी. मुखिया श्रीमति देवी ने इस अभियान से सभी लोगों को जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आग्रह के बाद भी अगर लोग नहीं मानें तो जिला प्रशासन की मदद ली जायेगी. मौके पर उप मुखिया मनीता देवी, वार्ड सदस्य श्यामलाल कुमार रवि, मो इस्तेखार, स्वयं सेवक राजन कुमार, नेहा कुमारी, जूली देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, देवंती देवी, महेश्वरी देवी, इंद्रावती देवी समेत स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें