चंदवा : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के रूद मुरतिया गांव के पास एनएच-75 के किनारे पुल निर्माण में लगे एचएच इंटरप्राइजेज के मजदूरों के साथ जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के सशस्त्र उग्रवादियों ने मारपीट की.
घटना गुरुवार देर रात की है. उग्रवादियों ने मजदूरों से 22 हजार रुपये और 10 मोबाइल लूट लिये. इसके बाद काम बंद करने की धमकी देकर चले गये. उग्रवादियों का कहना था कि अल्टीमेटम के बाद भी संवेदक मुन्ना खां ने उनसे संपर्क नहीं किया.
साइट इंचार्ज कपिंद्र साव ने बताया कि उग्रवादी घातक हथियार से लैस थे. रात करीब 10.30 बजे पहुंचे थे. हमें नींद से उठा कर बिना कुछ कहे बंदूक के कुंदे से पीटना शुरू कर दिया. उग्रवादियों के जाने के बाद इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. इससे पहले मार्च में नेवाड़ी गांव के समीप झासंजमुमो के उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की थी. जेसीबी मशीन तोड़ डाली थी.