12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से मिलनेवाले राजस्व को गांव में ही खर्च करें

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक समाहरणालय में हुई. मौके पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जिन पंचायतों में खनिज का खनन हो रहा हैं, वहां से मिलनेवाली राजस्व की राशि से उस पंचायत के पिछड़े गांवों का विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक समाहरणालय में हुई. मौके पर उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जिन पंचायतों में खनिज का खनन हो रहा हैं, वहां से मिलनेवाली राजस्व की राशि से उस पंचायत के पिछड़े गांवों का विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों में खनिज उत्खनन का कार्य चल रहा है.
इन प्रखंडों के उन तीन पंचायतों के कुल सात गांवों का चयन किया गया है. इन गांवों में खनिज उत्खनन से मिलने वाले राजस्व से गांव का विकास किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत में दो गांव और महुआडांड़ प्रखंड के ओरसा पंचायत में तीन गांव तथा चंदवा प्रखंड के सासंग पंचायत में दो गांवों को विकास करने के लिए चिह्नित किया गया है.
चिह्नित गांवों में स्वास्थ्य, पेयजल तथा शिक्षा से जुड़े समस्याओं का समाधान कर विकास किया जायेगा. पेयजल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा तीनों पंचायतों में आवश्यक स्थलों में बोरिंग कर नल के माध्यम से ग्रामीणों के घरों में पानी पहुंचाया जायेगा. उपायुक्त ने इन चिह्नित गांवों में शौचालय के लिए जरूरतमंद लाभुकों का चयन करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया. स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इन तीन पंचायतों में ग्रामीणों के लिये एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. शिक्षा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि तीन पंचायतों के कुल 35 सरकारी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की आवश्यकता का आकलन करने के बाद उसका निर्माण कराया जायेगा
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, वनो के क्षेत्र पदाधिकारी डा विजय शंकर दूबे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह समेत विभिन्न कई राजनीतिक दल के नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें