27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को एक अपनी प्रतिभा साबित करने का एक मौका चाहिए. उपायुक्त राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे. इससे पहले […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को एक अपनी प्रतिभा साबित करने का एक मौका चाहिए. उपायुक्त राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.
इससे पहले उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, कल्याण पदाधिकारी आर मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर मुंडा व प्रिंस गार्डविन कुजूर उपस्थति थे. कार्यक्रम का प्रारंभ कृति कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किये नृत्य से हुआ. कार्यक्रम में लातेहार पब्लिक स्कूल ने ‘गणेश वंदना’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार जीता. जबकि चांदनी कुमारी ने द्वितीय व जीत डिसूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में अलिशा, दीपक भारती, करीना चौरसिया, अंबिका पारीख, जानवी कुमारी, शारदा कुमारी, रजनी ने भी अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी प्रतिभा का एहसास कराया. चार वर्षीय जानवी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको अचंभित किया. कार्यक्रम के मंच का संचालन स्वर संगम के निदेशक आशीष टैगोर ने किया. जबकि इस मौके पर निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक निरानंद किशोर, संगीत शिक्षिका स्वाति कुमारी व बीएस डीएवी विद्यालय के संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्र उपस्थित थे. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के गायन व नृत्य वर्ग में विजयी तीन प्रतिभागी 15 नवंबर को संध्या में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में देवनारायण पंडित, विजय सिंह, बामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें