लातेहार. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को संध्या साढ़े पांच बजे से स्थानीय बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए उप विकास आयुक्त ने बहुउद्देश्यीय भवन में अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजकों के साथ समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में मिनट टू मिनट प्रस्तुत होने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में लातेहार के प्रतिभागियों के कार्यक्रम के बाद झारखंड की मशहूर गायिका चुमकी राय का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक एम टूडू, जिला कल्याण पदाधिकारी आर मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर मुंडा व पीजी कुजूर एवं स्वर संगम के निदेशक आशीष कुमार टैगोर शामिल थे.
उड़ान कार्यक्रम के तहत बच्चों को दिये गये पुरस्कार
लातेहार. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उड़ान वेबकास्टिंग कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. मौके पर गत दिनों आइटी सर्च टैलेंट परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों के बीच मेडल का वितरण किया गया.
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने छात्रों को एक लगन एवं विश्वास के साथ आगे बढ़ने की अपील की. मौके पर मुख्यमंत्री का संवाद उपस्थित छात्र व छात्राओं के बीच प्रदर्शित किया गया.