Advertisement
जानकारी के अभाव में ग्रामीण नहीं ले पाते योजनाओं का लाभ
लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सात सूत्री योजनाओं से संबंधित सात विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इचाक में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पुलिस निरीक्षक कपिल देव सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य खादिम अंसारी ने कानून की जानकारी दी. कचहरी परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में एसडीजेएम […]
लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सात सूत्री योजनाओं से संबंधित सात विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इचाक में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पुलिस निरीक्षक कपिल देव सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य खादिम अंसारी ने कानून की जानकारी दी.
कचहरी परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में एसडीजेएम संदीप निशित बाड़ा ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच जागरूकता आवश्यक है. ग्रामीण जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. मौके पर अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद कामगारों के हितों की रक्षा करना है.
इस अवसर पर बालूमाथ की महिला पर्यवेक्षिका निखत अंबर व मनिका की पर्यवेक्षिका सुषमा कुमारी उपस्थित थीं. उदयपुरा व ब्राह्मणी चौक में अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने बाल विवाह अधिनियम के संबंध में जानकारी दी. उच्च विद्यालय मनिका व नामुदाग में अधिवक्ता बी प्रसाद ने सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजनाओं की जानकारी दी. परियोजना बालिका बरवाडीह में डॉ मुरारी झा ने लोगों को नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement