लातेहार : शहर के पहाड़पुरी स्थित कैथोलिक चर्च में तुसगो पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर अनुष्ठानकर्ता जॉर्ज तिग्गा (मेदिनीनगर), फादर मोरिस टोप्पो (चंदवा), लातेहार चर्च के पल्ली फादर तेज कुमार तिग्गा, संत जेवियर अकादमी के प्राचार्य सेलेस्टीन डुंगडुंग, लातेहार पारिस के सभा अध्यक्ष सुलेमान एक्का मुख्य रूप से उपस्थित थे. इससे पहले पहाड़पुरी उदयपुर चौक से चर्च तक गाजे बाजे के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गयी. अनुष्ठानकर्ता फादर जॉर्ज ने तुसगो पर्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि यह पर्व नये फसल के आगमन पर अपने पूर्वजों एवं इश्वर को समर्पित करने के लिए आयोजित किया जाता है. पहली फसल का अनाज हम समर्पित कर इश्वर एवं पूर्वज का आभार प्रकट करते हैं.
कार्यक्रम का संचालन लातेहार सभा के अध्यक्ष सुलेमान एक्का ने किया. उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले लोगों को बधाई दी. कार्यक्रम में सेलेस्टीन कुजूर, इमिल एक्का, सलेस्टीन टोप्पो, जेम्स कुजूर, फ्रासिंस कुजूर, उषा बेक, ज्योति तिग्गा, फ्लोरा लकड़ा, सुशीला लकड़ा आदि उपस्थित थे.