लातेहार : जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय वेश्म में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों की जानकारी ली. उन्होंने समस्याअों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. लातेहार प्रखंड के धनकारा गांव की जमीनी देवी के आवेदन पर उपायुक्त ने दस हजार रुपये चिकित्सा सहायता देने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी लाभ की राशि अब लाभुक को सीधे उसके निजी खाते में हस्तांतरित की जाती है.
लातेहार की सनी कुमारी एवं आरती कुमारी ने उपायुक्त को आवेदन दे कर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने का आग्रह किया. उन्होंने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को नामांकन कराने का निर्देश दिया. महुआडांड़ के चटकपुर निवासी नवीनता कुजूर ने बताया कि वह एएनएम नर्सिंग का प्रशिक्षण लिया है. वह रोजगार की तलाश में भटक रही है.
उन्होंने सिविल सर्जन को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा एवम राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.