Advertisement
विकास कार्यों में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी
धातृ महिलाओं के टीकाकरण में महुआडांड़ सबसे पीछे, चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण लातेहार : मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी. सिविल सर्जन […]
धातृ महिलाओं के टीकाकरण में महुआडांड़ सबसे पीछे, चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण
लातेहार : मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी. सिविल सर्जन डॉ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि चंदवा को छोड़ सभी जगहों पर सीएचसी उपलब्ध है.
उपायुक्त ने जरूरत के अनुसार नये स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण तथा जर्जर स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नये भवन के निर्माण एवं मरम्मत में कमीशनखोरी तथा भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग का कार्य महत्वपूर्ण है. उपायुक्त ने धातृ महिलाओं के टीकाकरण ( एएनसी3) की प्रखंडवार जानकारी ली.
महुआडांड़ में सबसे कम 57 प्रतिशत टीकाकरण होने एवं बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. उपायुक्त ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को धातृ महिलाओं को टीका देने में लक्ष्य के अनुसार प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रसव में 10-20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का लक्ष्य दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement