Advertisement
चटुआग गांव के कई लोग बुखार से पीड़ित
चंदवा. कामता पंचायत के चटुआग गांव के कई टोले में दर्जनों लोग बुखार पीड़ित हैं. सीएससी चंदवा में पीड़ितों का उपचार जारी है. पोक्या गांव के बिफया गंझू ने बुखार से पीड़ित पुत्र को इलाज के लिए 10 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में भरती कराया था. बिफया ने ही चिकित्सकों को बताया कि […]
चंदवा. कामता पंचायत के चटुआग गांव के कई टोले में दर्जनों लोग बुखार पीड़ित हैं. सीएससी चंदवा में पीड़ितों का उपचार जारी है. पोक्या गांव के बिफया गंझू ने बुखार से पीड़ित पुत्र को इलाज के लिए 10 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में भरती कराया था. बिफया ने ही चिकित्सकों को बताया कि गांव में अन्य लोग भी बुखार से पीड़ित हैं.
पोक्या के सोमा गंझू ने भी 11 अक्तूबर को अपने पुत्र सूरज कुमार, बिपिन कुमार व संतोष कुमार को सीएससी में भरती करवाया है. परहिया टोला के राजेश परहिया ने भी बुखार से पीड़ित अपनी पुत्री सीमा कुमारी तथा विनोद परहिया ने अपने पुत्र विकास कुमार को सीएससी में भरती कराया है. सभी का उपचार जारी है.
मामले की जानकारी मिलते ही माकपा नेता अयूब खां व पूर्व पंसस फहमीदा बीवी अस्पताल में मरीजों से मिली. प्रभारी नंद कुमार पांडेय से मामले की जानकारी प्राप्त की. प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि 12 अक्तूबर से लगातार मेडिकल टीम गांव पहुंच रही है. गांव में रक्त संग्रह कर जांच जारी है. गंभीर रोगियों को अस्पताल लाया जा रहा है. अन्य लोगों को दवाइयां दी जा रही है. नेताद्वय ने बताया कि पोक्या के अलावा परहिया टोला, चिरोखांड़, भेलवाही में अब भी दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement