बेतला : सैलानियों को बेतला नेशनल पार्क का पिछले 34 वर्षों से सैर करानेवाली हथिनी अनारकली गंभीर रूप से बीमार है. चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन पिछले 15 घंटे से वह खड़ी नहीं हो पायी है.
वह लंबी सांसे ले रही है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति काफी खराब है, ऐसा अधिक उम्र होने के कारण भी हो सकता है. इस वर्ष बेतला पार्क का भ्रमण अनारकली से कराने पर रोक लगा दी गयी थी. फिलहाल एक मात्र हथिनी जूही द्वारा जंगल का भ्रमण कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बेतला में सन 1982 में अनारकली, जूही, रजनीगंधा व चंपा चार हथियों को रखा गया था. 27 जुलाई 1986 को रजनीगंधा हथिनी की मौत हो गयी थी. इसके बाद चंपा हथिनी पागल हो गयी थी, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गयी. तब से अनारकली व जूही ही बेतला में पर्यटकों को भ्रमण करा रही थी.
एक हथिनी हाल ही में बेतला लायी गयी है, जिसका नाम राखी है. वह काफी छोटी है, इसलिए उससे पर्यटकों को भ्रमण नहीं कराया जाता है. अनारकली हथिनी की सवारी शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, दिलीप कुमार, शायरा बानो, शर्मिला टैगोर सहित कई फिल्मी हस्तियां कर चुकी हैं.