Advertisement
बेरोजगारों को रोजगार देना ही उद्देश्य
हरिहरगंज : हरिहरगंज के कउवाखोह स्थित नेशनल आइटीआइ कॉलेज परिसर में आइएसडीइ ने रोजगार कुंभ मेला का आयोजन किया है. उदघाटन डीएसपी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी एक ऐसा जहर है, जो लोगों को हर पल मारता है. पढ़ाई-लिखाई कर डिग्री हासिल करने के बाद जब […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज के कउवाखोह स्थित नेशनल आइटीआइ कॉलेज परिसर में आइएसडीइ ने रोजगार कुंभ मेला का आयोजन किया है. उदघाटन डीएसपी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी एक ऐसा जहर है, जो लोगों को हर पल मारता है. पढ़ाई-लिखाई कर डिग्री हासिल करने के बाद जब युवा बेरोजगार होते हैं, तो उनके लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्या होती है. ऐसे में यदि किसी संस्थान द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है, तो यह बहुत ही सराहनीय पहल है.
उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने में जो पहल शुरू की है, वह इस ग्रामीण इलाके के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने युवाओं को कहा कि स्वयं को हुनरमंद बनायें, ताकि जीवन के क्षेत्र में वे आगे बढ़ सके. चेयरमैन सत्येंद्र मेहता व मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि इलाके में बेरोजगारों को भटकते हुए देख कर उन्हें लगा कि ऐसे क्षेत्र में वैसे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाये. बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का काम संस्थान कर रहा है.
इससे यहां के लोगों को लाभ मिलेगा. रोजगार मेला में हरिहरगंज के अलावा, छतरपुर, पीपरा, हुसैनाबाद, मेदिनीनगर सहित आसपास के कई इलाके के बेरोजगार युवा पहुंचे, जिन्होंने रोजगार के लिए आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद एचआर आर जावेद ने साक्षात्कार लिया. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उन्हें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में रोजगार दिलाया जायेगा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव, अजय राम, सीताराम दुबे, रंगराज मेहता, उपेंद्र मेहता, अजय मेहता, अरविंद सिंह, जयनंदन, नंदकिशोर सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement