27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय दिलाने में वकील की भूमिका अहम

5100 मामले लातेहार जजशिप में लंबित हैं : मुख्य न्यायाधीश आज सेवानिवृत्त हो जायेंगे मुख्य न्यायाधीश विरेंदर सिंह लातेहार : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह ने कहा कि लातेहार जजशीप में मात्र 51 सौ मामले लंबित हैं. राज्य भर में तेजी से मामलों के निष्पादन का प्रयास किया गया है. आनेवाले […]

5100 मामले लातेहार जजशिप में लंबित हैं : मुख्य न्यायाधीश
आज सेवानिवृत्त हो जायेंगे मुख्य न्यायाधीश विरेंदर सिंह
लातेहार : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंदर सिंह ने कहा कि लातेहार जजशीप में मात्र 51 सौ मामले लंबित हैं. राज्य भर में तेजी से मामलों के निष्पादन का प्रयास किया गया है. आनेवाले दिनों में पुराने मामलों की संख्या शून्य हो जायेगी. न्यायमूर्ति श्री सिंह लातेहार व्यवहार न्यायालय परिसर में नव निर्मित 12-कोर्ट भवन का उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह वकील से उठ कर आये हैं. वकीलों की भूमिका जनता को न्याय दिलाने में अहम होती है.
लातेहार के वकील बहुत जागरूक एवं सक्रिय हैं. एक नवंबर 2014 को उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय में योगदान दिया और रांची से बाहर पहली यात्रा 13 दिसंबर 2014 को लातेहार की थी. उस दौरान इस भवन की नींव रखी थी और आज इस खूबसूरत भवन का उदघाटन अपनी सेवा काल के एक दिन पूर्व कर रहे हैं. इस कारण लातेहार हमेशा याद रहेगा.
उन्होंने कहा कि जब वह लातेहार आना चाह रहे थे, तो जोनल जज न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें सुरक्षा कारणों से आने से मना किया था. वह ऊपर वाले की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं, वह जो चाहता है वही होता है. उन्होंने कहा कि इस भवन का उदघाटन 24 सितंबर को 2016 तय थी, लेकिन कपितय कारणों से वह नहीं आ सके. इस नवरात्र में आ कर धन्य हैं. बचपन से वह मां दुर्गा के भक्त हैं और लातेहार वासियों से किये गये अपने वायदों को पूरा कर वापस चंडीगढ़ जायेंगे.
मौके पर जोनल जज अपरेश कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार के अधिवक्ताओं से बहुत स्नेह मिला है. मुख्य न्यायाधीश विरेंदर सिंह आधुनिक संसाधन युक्त इस भवन को जनता को समर्पित कर रहे हैं.
स्वागत भाषण देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि निर्धारित अवधि में भवन का निर्माण प्रशंसनीय है. मंच का संचालन जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अनिल कुमार पांडेय ने किया. मंच पर जोनल जज अपरेश कुमार सिंह, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे थे. अतिथियों का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेशानंद मिश्र, द्वितीय राजेश कुमार पांडेय, मुख्य न्यायाधीश मो तौफिक अहमद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष श्रीवास्तव, निबंधक एसएन बाड़ा, न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, अधिवक्ता पंकज कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव व अनिल कुमार ठाकुर ने किया.
पीडीजे ने मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट की
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट की. उपायुक्त प्रमोद कुमार सिंह ने जोनल जज अपरेश कुमार सिंह को स्मृति चिह्न भेंट की. इससे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर भवन निर्माण के संवेदक मीठू पांडेय, आशीष कुमार बाग, महेंद्र शौंडिक, विशाल भास्कर, सुशील उदयपुरिया, लोक अभियोज सुदर्शन मांझी, अपर लोक अभियोजक बलराम साह, सुधीर कुमार, एपीपी विजय शाह, एके दास, अधिवक्ता दयाशंकर प्रसाद, सचिव वृंद कुमार, अरुण द्विवेदी, दिलेश्वर सिंह, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार पांडेय, संजय कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, सुधीर सिंह, विक्रांत सिंह, सबिता साहु, रश्मि प्रिया, वासुदेव पांडेय आदि उपस्थित थे.
इधर, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व झारखंड हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रेम चंद्र त्रिपाठी ने रिकाॅर्ड समय में लातेहार सिविल कोर्ट के नये भवन के उदघाटन के लिए चीफ जस्टिस िवरेंदर सिंह को दी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें