Advertisement
गोलीकांड के विरोध में राजद का मार्च
मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग लातेहार : बड़कागांव गोली कांड के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल, लातेहार के तत्वावधान में शहर में एक विरोध मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. निहत्थे […]
मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
लातेहार : बड़कागांव गोली कांड के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल, लातेहार के तत्वावधान में शहर में एक विरोध मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. निहत्थे किसानों पर सरकार ने गोली चला कर कायराना हरकत की है. उन्होंने कहा कि सरकार विस्थापितों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं बना पा रही है.
मौके पर राजद प्रदेश सचिव अजय चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए गरीब एवं आदिवासियों की जमीन का अधिग्रहण कर रही है. वरीय राजद नेता बलि यादव ने इस गोली कांड में दोषी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर वृंद बिहारी यादव, दरोगी यादव, सुरेंद्र यादव, बबलू गिरी, शैलेश कुमार सिंह, फगुनी गंझू, जीतेंद्र यादव, इनामुल अंसारी, राजेंद्र यादव, कृष्णा कुमार, दामोदर यादव, मो अख्तर अंसारी, प्रभू यादव, रामनरेश यादव आदि उपस्थित थे.
मार्च के बाद राजद नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त, लातेहार को सौंपा. ज्ञापन में राजद नेताओं ने मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को उचित मुआवजा, अदोलनकारियों पर किये गये झूठा मुदकमा वापस लेने एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement