गारू : गारू प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत में घटिया पीसीसी पथ निर्माण करके 14 वें वित्त आयोग के पैसों की बंदरबांट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. मायापुर के ग्रामीणों ने बताया कि सेल्वेस्तर टोप्पो के घर से जेम्स टोप्पो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण 1,49,900 रुपये की लागत से कराया जा रहा है. दूसरा पीसीसी पथ का निर्माण हीरालाल सिंह के घर से सुरेश सिंह के घर तक इतनी ही लागत से बनाया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी का निर्माण घटिया बंगला ईंट सोलिंग कर बनाया गया है.
पीसीसी सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा. ग्रामीण सुनही देवी, राजेश्वर सिंह, तपेश्वर सिंह ,कुशल, कुंदन, जयमंगल नीरोदन, गीता देवी, सुनीता देवी, जयलाल सिंह समेत दर्जनों लोगों ने लातेहार जिले के उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से योजना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में कनीय अभियंता मो सुहैल ने बताया कि पथ का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार किया जायेगा.