Advertisement
महिला को मारपीट कर लूटा, जलाने का प्रयास
पांच लोगों पर प्राथमिकी सदर अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बाइपास चौक निवासी पूजा देवी से रविवार को पांच लोगों ने मारपीट करते हुए तीन हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने पूजा पर मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. पूजा के […]
पांच लोगों पर प्राथमिकी
सदर अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बाइपास चौक निवासी पूजा देवी से रविवार को पांच लोगों ने मारपीट करते हुए तीन हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने पूजा पर मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. पूजा के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. पूजा का इलाज सदर अस्पताल लातेहार में चल रहा है. इस संबंध में पूजा की तरफ से लातेहार थाने में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पूजा ने लातेहार थाना को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पति संतोष कुमार दास का देहांत पिछले माह हो गया. दो अक्तूबर को सुबह करीब 10.30 बजे वह अपनी बहन के घर जा रही थी.
उसके पास तीन हजार रुपये थे. बाइपास चौक के पास एक गाड़ी से विजेंद्र दास, विवेक दास, कौशल दास, गुलशन कुमार व एक अन्य व्यक्ति पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने लगे. उसके पास से गहने और तीन हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अभियुक्तों ने पूजा का गला दबाते हुए उस पर मिट्टी का तेल डाल कर जलाने का प्रयास किया. इसी बीच पूजा की बहन माधुरी देवी एवं उसका पति प्रमोद कुमार दास उसे बचाने के लिए आ गये. हंगामा होने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये, जिसके बाद अभियुक्त वहां से भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement