Advertisement
ग्राम सभा को सशक्त बनायें, तभी विकास
चंदवा : प्रखंड में रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड की 17 पंचायत में गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. चंदवा पूर्वी पंचायत सचिवायल में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग रांची शंकर दास मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनायें. इसके बाद […]
चंदवा : प्रखंड में रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड की 17 पंचायत में गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी. चंदवा पूर्वी पंचायत सचिवायल में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग रांची शंकर दास मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनायें. इसके बाद ही गांव का विकास संभव होगा. चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में शौचालय निर्माण जारी है. श्री दास चंदवा प्रखंड में ग्राम सभा की निगरानी के लिए पहुंचे थे.
बीडीओ देवदत्त पाठक ने कहा कि गांव-टोले में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य है. गांव-टोले में साफ-सफाई, स्कूल भवन, शौचालय, मनरेगा, कृषि, सिंचाई, बिजली पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
इससे पूर्व महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. बीडीओ श्री पाठक ने उपस्थित लोगों को ग्राम सुराज अपनायेंगे-ग्राम सुराज लायेंगे की शपथ दिलायी. प्रमुख नवाहिर उरांव, मुखिया संगीता देवी, पंसस नीलम देवी, सहायक अभियंता बलराम पांडेय, उप मुखिया नितिन कुमार समेत अन्य लोगों ने दो अक्तूबर की महत्ता पर प्रकाश डाला. हर गांव-हर सड़क को साफ रखने का संकल्प लिया. मौके पर जनसेवक जितेंद्र पांडेय, राजस्व कर्मचारी मो मोइउद्दीन, वार्ड सदस्य सतीश प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement