Advertisement
दुर्गापूजा व मुहर्रम सौैहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें : डीएसपी
गारू : गारू थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि दुर्गापूजा और मुहर्रम सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातारण में मनायें. यदि असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जायेगी तो पुलिस सख्ती से निबटेगी. थाना […]
गारू : गारू थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि दुर्गापूजा और मुहर्रम सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातारण में मनायें. यदि असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जायेगी तो पुलिस सख्ती से निबटेगी. थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
साथ ही तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें. 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मंगल उरांव ने कहा कि समाज में सभी त्योहार साथ मिलकर मनाने से प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. इस अवसर पर सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट ध्यानपाल यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेश कुमार, पूर्वी रेंजर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, बीस सूत्री प्रखंड मंगल उरांव, मुखिया शिवशंकर सिंह, सुधराम उरांव, उप मुखिया मो नेजाम, मिथलेश प्रसाद, माकिचंद साव, पारस यादव, पवन कुमार, मो अलाउद्दीन, वीरेंद्र उरांव, एसबीआइ शाखा प्रबंधक रमन रजवार समेत सरयू, कोटाम के काफी लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement