22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत मिली, तो लाइसेंस हो सकती है रद्द

शराब दुकानों की जांच बरवाडीह : प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने प्रखंड के आदर्शनगर मोड़ पर चल रहे लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान की जांच की. विदेश शराब दुकान में अधिक पैसा लेने व कैशमेमो नहीं देने की शिकायत ग्राहकों द्वारा की गयी थी. ग्राहकों की शिकायत पर सीओ शराब दुकान की जांच की […]

शराब दुकानों की जांच
बरवाडीह : प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने प्रखंड के आदर्शनगर मोड़ पर चल रहे लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान की जांच की. विदेश शराब दुकान में अधिक पैसा लेने व कैशमेमो नहीं देने की शिकायत ग्राहकों द्वारा की गयी थी. ग्राहकों की शिकायत पर सीओ शराब दुकान की जांच की .
जांच के क्रम में दुकान का सेल्स मैन मौजूद था. शराब रजिस्टर की जांच करने पर ग्राहकों को कैश मेमो नही देने की पुष्टि हुई, इस पर सीओ ने सभी ग्राहकों को कैशमेमो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ग्राहकों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर दुकानदार को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी ग्राहक से निर्धारित मूल्य से एक रुपये की भी अधिक वसूली नही की जाये. जांच के क्रम में दुकान में कई अनियमितता पायी गयी.सीओ ने दुकानदार को निर्देश दिया कि दुकान की सारी खामियों को एक सप्ताह के अंदर दूर करें. ग्राहकों द्वारा पुन: किसी तरह की शिकायत मिलने पर दुकान का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करते ही उत्पाद अधीक्षक से कार्रवाई के लिए रिपोर्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें