चंदवा : स्थानीय टोरी रेलवे स्टेशन में रविवार की शाम आरपीएफ के जवानों ने घर से भाग रहे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. स्टेशन में दोनों टहल रहे थे. संदेह के आधार पर रेलवे पुलिस ने दोनों को पकड़ रखा है. पूछताछ में बताया कि वे लोग राहम टंडवा के रहने वाले हैं.
शनिवार की शाम दोनों घर से भागे और खलारी स्टेशन पर रात गुजारी. टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से दोनों दिल्ली भागनेवाले थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेश्वर मांझी ने लड़की के परिजनों को सूचना दे दी है.