Advertisement
वाहन चेकिंग के बावजूद नहीं सुधर रही यातायात व्यवस्था
लातेहार : जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. हालांकि इन दिनों शहर में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके नाबालिग वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और ना ही टेंपो चालकों की मनमानी रुक रही है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार […]
लातेहार : जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. हालांकि इन दिनों शहर में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके नाबालिग वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और ना ही टेंपो चालकों की मनमानी रुक रही है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
मंगलवार को शहीद चौक के पास एक टेंपो चालक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. वहीं एक टेंपो चालक ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित मिशन के पास एक मवेशी से टकरा गया. अक्सर टेंपो चालकों में आगे निकलने की होड़ मची रहती है. कई टेंपो रेस लगाते नजर आते हैं.
अधिकांश चालकों के पास नहीं है डीएल
अधिकांश टेंपो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और बिना लाइसेंस के ही वे सड़क पर टेंपो सरपट दौड़ाते हैं. यही हाल ट्रैक्टर चालकों का है. हकीकत तो यह है कि ट्रैक्टर में काम करने वाले मजदूर ही बाद में चालक बन कर स्टेयरिंग थाम लेते हैं.
कार्रवाई होगी : डीटीओ
परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसे नियमित रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement