Advertisement
बिना सूचना पट्ट लगाये हो रहा पुल का निर्माण
मार्ग अवरुद्ध होने का भी सूचना पट्ट नहीं लगाया लातेहार : एनएच 39 पर रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर उदयपूरा, राजदहा तथा सासंग पुल का निर्माण चल रहा है. दो पुलों की स्थिति ऐसी है कि सीधा तीखा मोड़ आ जाता है और कई बाहरी गाड़ियां सीधा सड़क पर चली जाती हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. […]
मार्ग अवरुद्ध होने का भी सूचना पट्ट नहीं लगाया
लातेहार : एनएच 39 पर रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर उदयपूरा, राजदहा तथा सासंग पुल का निर्माण चल रहा है. दो पुलों की स्थिति ऐसी है कि सीधा तीखा मोड़ आ जाता है और कई बाहरी गाड़ियां सीधा सड़क पर चली जाती हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. मार्ग अवरुद्ध होने की कोई सूचना निर्माण स्थल पर न तो बोर्ड के माध्यम से दी गयी है और न तो कोई झंडा आदि ही लगाया गया है. रेडियम नहीं लगा होने के कारण रात्रि में वाहन चालकों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है.
एनएचएआइ के प्रावधानों के अनुसार रेडियमयुक्त लाल झंडा स्टॉप संकेत के साथ निर्माण स्थल पर लगाना है तथा कार्य का पूर्ण विवरण यथा प्राक्कलित राशि, कार्य की गुणवत्ता, सामग्रियों का विवरण संवेदक का नाम, कार्य शुरू करने तथा समाप्ति की अनुमानित तिथि अंकित करके बोर्ड लगाना होता है. लेकिन उक्त किसी भी योजना स्थल पर ऐसा नहीं है. लोगों का आरोप है कि करोड़ों की लागत वाली इन पुलों का निर्माण घटिया चिप्स, सीमेंट व सरिया से कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement