Advertisement
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अखंड हरि कीर्तन
चंदवा : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी की धूम है. प्रत्येक देवालयों में पूजा-अर्चना की जा रही है. महिलाओं व पुरुषों ने उपवास रखा. श्री गुलायची धाम अलौदिया, सीआरपीएफ कैंप चंदवा में अखंड हरि कीर्तन जारी है. सीआरपीएफ कैंप में बुधवार की रात 10 बजे से अखंड हरि कीर्तन की शुरुआत की गयी है. […]
चंदवा : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी की धूम है. प्रत्येक देवालयों में पूजा-अर्चना की जा रही है. महिलाओं व पुरुषों ने उपवास रखा. श्री गुलायची धाम अलौदिया, सीआरपीएफ कैंप चंदवा में अखंड हरि कीर्तन जारी है.
सीआरपीएफ कैंप में बुधवार की रात 10 बजे से अखंड हरि कीर्तन की शुरुआत की गयी है. कथा वाचक अमरेश पांडेय, पंचदेव दुबे व अशोक कुमार मिश्र अखंड में लगे हैं. अष्टमी की रात 10 बजे पूर्णाहुति हुई, जिसके बाद श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. शुक्रवार 26 अगस्त की दोपहर कैंप परिसर में ही भंडारा का आयोजन किया गया.
सहायक कमांडेट राजेश कुमार महतो ने लोगों से भंडारा में पहुंचने की अपील की है. कार्यक्रम की तैयारी में इंस्पेक्टर अब्दुल हामिद, मुकेश कुमार समेत अन्य जवान लगे हैं. इधर श्री राम जानकी मंदिर सरोज नगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शिव मंदिर थाना टोली समेत अन्य मंदिरों में अष्टमी की पूजा की जा रही है. सरोज नगर में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement