27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से दर्जनों घर हुए ध्वस्त

घर का एक हिस्सा गिरा लातेहार : शहर के बाइपास चौक में बहेराटांड‍ के पास प्रभु राम के घर का एक हिस्सा बारिश में गिर गया. श्री राम ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश में दीवार गिर गयी. दीवार घर के बाहर की तरफ गिरी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वह मजदूरी कर […]

घर का एक हिस्सा गिरा
लातेहार : शहर के बाइपास चौक में बहेराटांड‍ के पास प्रभु राम के घर का एक हिस्सा बारिश में गिर गया. श्री राम ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश में दीवार गिर गयी. दीवार घर के बाहर की तरफ गिरी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वह मजदूरी कर कमाता खाता है.
घर टूट जाने से काफी परेशानी हो गयी है. 50 हजार रुपये की क्षति हुई है. श्री राम ने क्षतिपूर्ति या शहरी आवास योजना का लाभ देने की मांग प्रशासन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल व उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा से की है. उधर, पांडेयपूरा गांव में महेंद्र अगेरिया का घर बारिश में गिर गया है. वे दूसरों के घरों में रात बीता रहे हैं.
बारिश से घर गिरा सीओ ने लिया जायजा
बेतला : भारी बारिश से बेतला क्षेत्र में घर गिरने की सूचना मिलने के बाद बरवाडीह सीओ राकेश सहाय ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने पंचायत समिति सदस्य मंसूर आलम के साथ पोखरी के कई ध्वस्त घरों का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्हें फोटो, आधार संख्या, खाता संख्या आवेदन के साथ जमा करना होगा. इधर बारिश से कुटमू के विष्णु प्रसाद, बेतला के तैयब अंसारी, अलीमुदीन अंसारी, वहीदा बीबी सहित कई लोगों के घर गिर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें