Advertisement
सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद, दर्जनों घरों में घुसा पानी
सौ एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद गारू : प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली उत्तरी कोयल नदी समेत क्षेत्रों के दर्जनों नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण चार छोटे-छोटे बांध टूट गये. रूद पंचायत के चिरैया का जमींदारी बांध, घासीटोला पंचायत के चाचू दोहर में केवारी घाट बांध, रोल में खिरकी जामुन बांध, कोटाम […]
सौ एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद
गारू : प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली उत्तरी कोयल नदी समेत क्षेत्रों के दर्जनों नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण चार छोटे-छोटे बांध टूट गये. रूद पंचायत के चिरैया का जमींदारी बांध, घासीटोला पंचायत के चाचू दोहर में केवारी घाट बांध, रोल में खिरकी जामुन बांध, कोटाम में अंम्बाबहेर बांध टूटकर बह गया.
सरयू नदी में बाढ़ आने के कारण एक सौ एकड़ खेत में लगी फसल चौपट हो गयी. नीनगर पथ के सतनदियां में बाढ़ आ जाने के कारण दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.
धान की फसल बही
बरवाडीह. बारिश से प्रखंड के कई घरों को नुकसान हुआ है. अधिकांश पुराने मकानों से पानी का रिसाव होने लगा है. बारिश के कारण प्रखंड में बिजली भी गुल हो गयी है. बारिश से सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. किसान अपने खेतों में धान की रोपनी तो कर दिये थे, लेकिन लगातार बारिश से उनके खेतों में लगे अधिकांश धान की फसल बह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement