28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर का पानी घर में घुसा, परेशानी

लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के करकट गांव में शरीफ अाहर का पानी कई घरों में घुस गया. इससे जैनूल के घर की चहारदीवारी गिर गयी है. मुमताज अली व आशिक अंसारी के घर में पानी घुस जाने से घर में रखे कई सामान बरबाद हो गये. भुक्तभोगियों ने बताया कि करकट निवासी अब्दुल ने […]

लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र के करकट गांव में शरीफ अाहर का पानी कई घरों में घुस गया. इससे जैनूल के घर की चहारदीवारी गिर गयी है. मुमताज अली व आशिक अंसारी के घर में पानी घुस जाने से घर में रखे कई सामान बरबाद हो गये. भुक्तभोगियों ने बताया कि करकट निवासी अब्दुल ने दो महीना पहले शरीफ आहर के पइन को मिट्टी डाल कर जाम कर दिया है. आहर का पानी नहीं निकलने के कारण घरों में पानी घुस रहा है.
इससे खेतों में लगी फसल को नुकसान हो रहा है. भुक्तभोगियों ने अब्दुल द्वारा पइन जाम करने की शिकायत उपायुक्त, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा आैर लातेहार थाना से की थी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है. भुक्तभोगियों ने जिला प्रशासन से पइन की मिट्टी हटवाने की मांग की है.
बारिश से कई घर ध्वस्त, लोग परेशान : बेतला. पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण बेतला व आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सरइडीह के नंदकिशोर प्रजापति, शिवप्रसाद साव, कल्याणपुर के अनेश्वर सिंह, कुटमू के वहीदा बीबी, पोखरी के गुलजार मियां, मंसूर मियां, शाकीर मियां सहित दर्जनों लोगों के घर गिर गये हैं. कुल्ही नाला चेकडैम, देनदाहा डैम व कचनपुर डैम उफान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें