चंदवा : स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को कामता पंचायत के चटुवाग व चिरोखांड़ गांव पहुंची. यहां 42 लोगों के रक्त की जांच की गयी. इसमें एक भी मलेरिया का रोगी नहीं निकला. टीम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नंद किशोर पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि गांव में मलेरिया फैलने की खबर मिली थी. इसके बाद टीम बना कर गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया. उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण ही लोग बीमार पड़ रहे हैं.
सभी की स्वास्थ्य जांच कर दवा दे दी गयी है. ग्रामीणों को घर के आस-पास साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर पीने आैर मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी. मेडिकल टीम में चिकित्सक तरुण जोश लकड़ा, एएनएम अंजनी मिंज, कमला चरमाको, रंजू, हकीब आलम व प्रवीण कुमार उफ भोला मौजूद थे.