30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अपनी जिम्मेवारी समझें : हरिकृष्ण सिंह

बरवाडीह : क्षेत्र के सभी व्यक्ति को अपनी-अपनी जिम्मेवारी को समझने की जरूरत है. चाहे वह सरकारी कर्मी हो या आम आदमी जब तक लोग अपनी जिम्मेवारी व कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ नही करेंगे, तब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता. यह बातें मनिका विधान सभा के भाजपा विधायक हरिकृष्ण सिंह ने […]

बरवाडीह : क्षेत्र के सभी व्यक्ति को अपनी-अपनी जिम्मेवारी को समझने की जरूरत है. चाहे वह सरकारी कर्मी हो या आम आदमी जब तक लोग अपनी जिम्मेवारी व कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ नही करेंगे, तब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता. यह बातें मनिका विधान सभा के भाजपा विधायक हरिकृष्ण सिंह ने प्रखंड के राजा मेदिनी राय कालेज परिसर में अपने संबोधन में कही.

विधायक ने कहा कि आजादी की 70वीं वर्षगांठ सभी लोगों को आजादी का मतलब समझने व दूसरे को समझाने की जरूरत है. विधायक ने कहा क्षेत्र का विकास ही मुख्य लक्ष्य है जिसमें कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा, लेकिन इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है.

इससे पूर्व महाविद्यालय के सचिव सह विधायक हरिकृष्ण सिंह ने महाविद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सभी लोगों को दी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो संत कुमार मेहता, सूर्यदेव सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह, ईश्वरी सिंह, इकबाल सिंह, प्रदीप सिंह, नंददेव सिंह, मुन्ना प्रसाद गुप्ता समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, महाविद्यालय परिवार के सदस्य आसपास के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें