17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से गंदा पानी पी रहा है 800 परिवार

प्रति कनेक्शन जल कर पांच रुपये से बढ़ा कर 180 रुपये कर दिया गया लातेहार : शहर के आठ सौ सप्लाई नल कनेक्शनधारी पिछले तीन महीने से दूषित जल पीने को विवश हैं. शहर में मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से शिकायत कर यहां की जनता थक गयी […]

प्रति कनेक्शन जल कर पांच रुपये से बढ़ा कर 180 रुपये कर दिया गया
लातेहार : शहर के आठ सौ सप्लाई नल कनेक्शनधारी पिछले तीन महीने से दूषित जल पीने को विवश हैं. शहर में मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से शिकायत कर यहां की जनता थक गयी है, फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
वहीं प्रशासन ने जल-कर पांच रुपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 180 रुपये प्रति कनेक्शन कर दिया है फिर भी जलापूर्ति में कोई सुधार नहीं है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोगों को शहरी जलापूर्ति पर ही निर्भर रहना पड़ता है. कई वार्डों में दूषित जल पीने से लोग वायरल फीवर से ग्रसित हैं. अस्पताल में अधिकांश मरीज दूषित पानी के सेवन से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
जलापूर्ति के लिए हैं तीन जलमीनार
मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए 50 हजार एवं 30 हजार गैलन क्षमता वाले दो जलमीनार हैं तथा डुरुआ क्षेत्र में एक 50 हजार गैलन क्षमता का जलमीनार अलग से है.
वर्ष 1968 से शहरी जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना में नई तकनीकों का प्रयोग कर वर्ष 2008 में इसे अत्याधुनिक डबल फिल्टर युक्त बनाया गया, ताकि लोगों को शुद्ध पेजयल की आपूर्ति की जा सके. इस योजना के तहत नागरिकों को डबल फिल्टर्ड पानी उपलब्ध कराने के नाम पर जल-कर पांच रुपये से बढ़ा कर सामान्य कनेक्शन में 120 रुपये तथा विशेष कनेक्शन में 180 रुपये कर दिया गया. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक फिल्टरेशन प्लांट नहीं लगाया गया और जलापूर्ति की जाती रही.
पंपू कल से फिल्टर होकर नहीं आता है पानी : इइ
पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार का कहना है कि पंपू कल से फिल्टर हो कर पानी नहीं आता है. टंकी के पास ही सामान्य फिल्टर मशीन लगी है. विभाग ने जलापूर्ति व्यवस्था को वर्ष 2008 में ही नगर पंचायत को अपने तमाम संसाधनों सहित हस्तांतरित कर चुका है और इसकी समस्त जवाबदेही नगर पंचायत की है.
पंपू कल में ही लगा है फिल्टरेशन प्लांट : नपं अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जलापूर्ति वाले पंपू कल में ही फिल्टरेशन प्लांट लगा है जहां बालू का उठाव हो जाने के कारण फिल्टर मशीन काम नहीं कर रही है. इसलिए ऐसी स्थिति हो गयी है. इसका निराकरण कब तक होगा, यह पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें