Advertisement
डीडीसी ने भवन के निर्माण को स्थगित रखने का दिया आदेश
लातेहार : निर्माणाधीन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने जारी किया है. श्री सिंह ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर तत्काल निर्माण कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी […]
लातेहार : निर्माणाधीन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने जारी किया है. श्री सिंह ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर तत्काल निर्माण कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया है.
जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि जिला परिषद सदन में सदस्यों ने उक्त भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया था, जिसके आलोक में उक्त काम को अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि निर्माण स्थल से निर्माण सामग्रियों का नमूना लिया जा चुका है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा.
मालूम हो उक्त भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने की शिकायत जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने उपायुक्त से की थी और मामला सदन में गूंजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement