Advertisement
सभी बीडीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
09 प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं जिले में लातेहार : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद, लातेहार की एक बैठक आयोजित की गयी. लेकिन किसी प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनरेगा एवं इंदिरा आवास के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित नहीं होने के कारण बैठक नहीं हो सकी. अगली बैठक 19 अगस्त को […]
09 प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं जिले में
लातेहार : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद, लातेहार की एक बैठक आयोजित की गयी. लेकिन किसी प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनरेगा एवं इंदिरा आवास के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित नहीं होने के कारण बैठक नहीं हो सकी. अगली बैठक 19 अगस्त को आयोजित की जायेगी.
जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पर प्रखंडों में विकास की जवाबदेही होती है, ऐसे में बैठकों में उपस्थित नहीं होना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाता है. उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया. बैठक में अनपुस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.
कहा गया कि 19 अगस्त को होनेवाली बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वांछित प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित नहीं होते हैं, तो लातेहार जिला परिषद के सदस्य सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास से इसकी शिकायत करेंगे.
बारियातू प्रखंड में घोटाला : साहू
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि जिस प्रकार हेरहंज प्रखंड में इंदिरा आवास घोटाला हुआ है, उसी प्रकार जिले के बारियातू प्रखंड में भी इंदिरा आवास घोटाला हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए. मनरेगा एवं इंदिरा आवास में पूरे जिले में घोटाला हुआ है. सभी प्रखंडों में इसकी जांच होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement