Advertisement
लोकपाल को मनरेगा की कई शिकायतें मिलीं
बरवाडीह : बरवाडीह पहुंचे लातेहार मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा से ग्रामीणों ने मनरेगा में बरती गयी अनियमितता की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की . प्रखंड की छेंचा पंचायत के ग्राम पुटुवागढ़ में सनातन टोपनो के घर से कोयल नदी तक मिट्टी मोरम पथ में बिना कार्य कराये ही पैसे निकासी करने की […]
बरवाडीह : बरवाडीह पहुंचे लातेहार मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा से ग्रामीणों ने मनरेगा में बरती गयी अनियमितता की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की .
प्रखंड की छेंचा पंचायत के ग्राम पुटुवागढ़ में सनातन टोपनो के घर से कोयल नदी तक मिट्टी मोरम पथ में बिना कार्य कराये ही पैसे निकासी करने की शिकायत की गयी. लोकपाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सात दिनों के अंदर इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
खुरा पंचायत के लंका ग्राम के ग्रामीण उमेश राम, अनिल सिंह, राजबली सिंह, मुनेश्वर राम, राजेंद्र सिंह ने लोकपाल से शिकायत की कि ग्राम लंका में मुख्य पथ से देवरी नदी तक मिट्टी मोरम पथ में अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में निर्मित सड़क को नया निर्माण दिखाकर पैसे की निकासी की गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर लोकपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement