Advertisement
पूंजीपतियों को जमीन बेचने की साजिश
चंदवा : झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को सुमन सुनील सोरेंग की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इसमें विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय कमेटी सदस्य शीतमोहन मुंडा ने राज्य सरकार पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. पिछले वर्ष सरकारी […]
चंदवा : झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को सुमन सुनील सोरेंग की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इसमें विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय कमेटी सदस्य शीतमोहन मुंडा ने राज्य सरकार पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. पिछले वर्ष सरकारी स्तर पर आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया था, पर इस वर्ष सरकार का उदासीन रवैया रहा.
श्री सोरेन ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट व पूंजीपतियों को बेचने की साजिश रच रही है. इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए आदिवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने पर चर्चा की गयी.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर उरांव, जिला सचिव शमशेर खां के अलावा रामपाल उरांव, बिनेश्वर उरांव, रामभजन सिंह, सूर्य प्रकाश उरांव, सुरेंद्र उरांव, हरि कुमार भगत, अनिल उरांव, महेंद्र कुजूर, अंतोनी बारला, निरंजन उरांव, राजू उरांव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement