लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि डायन प्रथा समाज के लिए कलंक है. आये दिन डायन बिसाही कह कर महिला या पुरुष को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आता है. इस अंध विश्वास को दूर करने की आवश्यकता है. उपायुक्त श्री गुप्ता समाहरणालय परिसर में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में चलायी जाने वाली जागरूकता रथ को रवाना कर रहे थे.
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सबिता टोप्पनो ने बताया कि यह कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलाया जायेगा. दो से पांच अगस्त तक लातेहार, छह से नौ अगस्त तक चंदवा, 10 से 18 अगस्त तक बालुमाथ, 19 से 20 अगस्त तक मनिका, 22 से 24 अगस्त तक बरवाडीह, 26 व 27 अगस्त तक गारू प्रखंड में प्रचार प्रसार किया जायेगा. मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता प्रिंस गार्डविल कुजूर उपस्थित थे. उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया.