21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे इंदिरा आवासों को जल्द पूरा करें: उप सचिव

लातेहार : ग्रामीण विकास विभाग की उप सचिव नीलम लता ने जिले में अधूरे पड़े इंदिरा आवासों को 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश लातेहार जिला प्रशासन को दिया है. समाहरणालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव ने अधूरे इंदिरा आवास की सूची उपलब्ध कराने […]

लातेहार : ग्रामीण विकास विभाग की उप सचिव नीलम लता ने जिले में अधूरे पड़े इंदिरा आवासों को 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश लातेहार जिला प्रशासन को दिया है.
समाहरणालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव ने अधूरे इंदिरा आवास की सूची उपलब्ध कराने एवं लंबित मजदूरी का भुगतान करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भुगतान लंबित रखने वाले पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. श्रीमती लता ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से पहले की कच्ची योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कराये गये सभी डोभा के किनारे-किनारे पेड़ लगाने का भी निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए उप सचिव ने बताया कि वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के अनुसार आवास योजना के लाभुकों का चयन किया जाना है.
उन्होंने पंचायत स्तर पर इसके क्रियान्वयन की बात कही और कहा कि पंचायतों में आयोजित ग्रामसभाओं में पारित प्रस्तावों को अपलोड करें. उन्होंने जिले में चल रही मनरेगा की योजनाओं की भी समीक्षा की और इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, एमआइएस प्रबंधक रोशन पिंगुआ, वित्त प्रबंधक श्यामा सिंह, बीडीओ उत्तम प्रसाद, देवब्रत पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें