21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से हो रही धान की खेती

जमीन की सुरक्षा लिए दो करोड़ रुपये की लागत से हुआ है चहारदीवारी का निर्माण लातेहार : जिला मुख्यालय से सटे परसही गांव में कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है. ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई की जा चुकी. बिहन तैयार हो चुका है और धनरोपनी […]

जमीन की सुरक्षा लिए दो करोड़ रुपये की लागत से हुआ है चहारदीवारी का निर्माण
लातेहार : जिला मुख्यालय से सटे परसही गांव में कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है. ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई की जा चुकी. बिहन तैयार हो चुका है और धनरोपनी की जा रही है. बताया जाता है कि कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेती करायी जा रही है.
परसही स्थित कृषि विभाग के खाता नंबर 24, प्लॉट 382 व 46 में कुल 24.83 एकड़ रकबा भूमि पर परसही गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा खेती की जा रही है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की और मामला थाना तक पहुंचा था. कृषि विभाग ने भूमि की सुरक्षा के लिए गत वर्ष दो करोड़ रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण कराया था. हैरत तो यह है कि इस चहारदीवारी के अंदर खेत की जुताई कर धड़ल्ले से खेती की जा रही है. यह काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है.
लेकिन कृषि विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. 10-15 वर्षों से नहीं हो रही खेती : कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण उक्त भूमि पर विभाग द्वारा विगत 10-15 वर्षों से खेती नहीं करायी जा रही है. अवैध रूप से खेती करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें नहीं है, अगर यह सत्य है तो जमीन पर कब्जा कर खेती करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें