स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक
लातेहार : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक समाहरणालय के सभागार हुई. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी व पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे उपस्थित थे. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार मुख्य झंडोत्तोलन 9.05 बजे जिला स्टेडियम में होगा, जबकि कारगिल पार्क में 8.15 बजे, उपायुक्त कार्यालय में 10.15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.20 बजे, डीआरडीए में 10.30 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.50 बजे, नगर पंचायत में 10.55 बजे, रेडक्रास भवन में 11.05 बजे व पुलिस लाइन में 11.10 बजे झंडोतोलन किया जायेगा.
मुख्य झंडोत्तोलन के मौके पर आयोजित किये जाने वाले परेड का पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त तक जिला स्टेडियम में होगा. 15 अगस्त को संध्या साढ़े छह बजे से आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 12 व 13 अगस्त को बालिका मध्य विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा 15 अगस्त को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एम रहमान, सार्जेंट मंटू यादव, पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार महलका, आशीष कुमार बाग समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.
तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण : बैठक में भाग नहीं लेने वाले कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से उपायुक्त श्री गुप्ता ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.