दुकान मालिकों पर होगी कार्रवाई
लातेहार/चंदवा : जिले के चंदवा और बालूमाथ प्रखंड में ऑपरेशन मुस्कान-टू के तहत विभिन्न वेल्डिंग, साइकिल व मोटर साइकिल सर्विस दुकानों में छापेमारी कर आठ बच्चों को मुक्त कराया.
छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे चंदवा थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि चंदवा में छापामारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. विभिन्न दुकान में बाल मजदूरी की सूचना मिली थी.
गुरुवार को एक टीम बनाकर छापामारी की गयी. रांची ऑटो सर्विस से संजीत उरांव (कीता, चंदवा), राजू साइकिल दुकान से अब्दुल आलम (बालूमाथ) तथा संतोष विश्वकर्मा की वेल्डिंग दुकान से पंकज लोहरा (चटुवाग) व सुजीत लोहरा (रूद मूर्तियां) को मुक्त कराया गया. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि सभी दुकानदार के खिलाफ भी कानूनी व आर्थिक कार्रवाई की जायेगी. चंदवा थाना के बाल संरक्षण पदाधिकारी मो शमीम खान ने चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति लातेहार के हवाले कर दिया है.
वहीं, पुलिस निरीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड से चार बच्चों को मुक्त कराया गया. इसमें सुजीत कुमार (12), राजकुमार चौधरी (11), सुरेंद्र भुईयां (12) एवं मुकेश साव (12) शामिल हैं.