27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल से चिकित्सकों की कमी होगी दूर

लातेहार : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि लातेहार में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जायेंगी. सदर अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर कर दी जायेगी. मननचोटाग में बना ग्रामीण अस्पताल अभी तक चालू नहीं होने […]

लातेहार : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि लातेहार में शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जायेंगी. सदर अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर कर दी जायेगी. मननचोटाग में बना ग्रामीण अस्पताल अभी तक चालू नहीं होने के सवाल पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. अगले छह माह में ग्रामीण अस्पताल को चालू करा दिया जायेगा.
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि असाध्य रोगों से ग्रसित हर कोटि के रोगियों को प्रावधानों के अनुसार अनुदान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. पहले सह सुविधा सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति के रोगियों को मिलती थी. उन्होंने कहा कि बरसात में लोगों को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छरदानी का भी वितरण किया जायेगा.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, सिविल सर्जन डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ एके शर्मा, अंचलाधिकारी ललन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव, भाजपा जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, पूर्व जिप सदस्य रामदेव सिंह उपस्थित थे. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने सदर अस्पताल में चिकित्सक एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की और सदर अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें