चान्हो (रांची) : थाना क्षेत्र में टेढ़ी पुल के निकट मंगलवार की शाम मनीष नामक एक बस जेएच 03 ई 6750 असंतुलित होकर पलट गयी. इससे उसमें सवार चार बाराती व खलासी घायल हो गये.
खलासी ऋषि कुमार दुबे 35 वर्ष को गंभीर चोट आयी है, जिसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया. घटना शाम करीब सात बजे की है. बताया जा रहा है कि बस डालटेनगंज से बारात लेकर रांची जा रही थी.
इसी क्रम में टेढ़ी पुल के निकट तीखे मोड़ में असंतुलित होकर पलट गयी. बस के पलटने से ऋषि कुमार दुबे बस के नीचे दब गया था. उसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया. दुघर्टना में बस सवार डालटनगंज के विभा देवी 40 वर्ष, कलावती देवी 42 वर्ष, मनोज कुमार 45 वर्ष व नेहा कुमारी 15 वर्ष घायल हो गये. इनका इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. हादसे में कई अन्य बारातियों को भी मामूली चोट आयी है.