Advertisement
नहीं शुरू हुआ काम, लौटे ग्रामीण
बेतला : बेतला पंचायत सचिवालय का उदघाटन होने के बाद भी ताला लटका है. सोमवार को कई लोग बेतला स्थित पंचायत सचिवालय पहुंचे. लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. एक जुलाई को पंचायत सचिवालय का उदघाटन बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में प्रमुख सुशीला देवी ने किया था. उस समय पदाधिकारियों के द्वारा यह घोषणा की […]
बेतला : बेतला पंचायत सचिवालय का उदघाटन होने के बाद भी ताला लटका है. सोमवार को कई लोग बेतला स्थित पंचायत सचिवालय पहुंचे. लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. एक जुलाई को पंचायत सचिवालय का उदघाटन बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में प्रमुख सुशीला देवी ने किया था.
उस समय पदाधिकारियों के द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि 11 जुलाई से बेतला पंचायत के सभी काम यहीं से होंगे. लेकिन रोजगार सेवक, प्रज्ञा केंद्र के संचालक आदि कुटमू मोड स्थित पंचायत भवन में बैठ रहे हैं. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोग कभी बेतला तो कभी कुटमू मोड का चक्कर लगा रहे हैं. बेतला पंचायत के मुखिया संजय सिंह ने कहा कि जल्द ही पंचायत सचिवालय बेतला में काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement