लातेहार : बेमियादी हड़ताल के तहत अनुसचिवीय कर्मचारी संघ द्वारा दूसरे दिन बुधवार को भी समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना में प्रमंडलीय अध्यक्ष अरुण कुमार गहलौत ने निम्न व उच्च वर्गीय लिपिकों को सामंजित करते हुए पदनाम समाहरणालय सहायक करने व पद सोपान में संशोधन कर वेतनमान विसंगतियों को दूर करने की मांग की.
जिलाध्यक्ष रामनंदन सिंह ने सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर इसे सचिवालय सेवा से जोड़ते हुए त्रुटि रहित प्रोन्नति की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की. संरक्षक जॉन बाखला ने कहा कि सचिवालय सेवा में सहायक एवं प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर सीधी भरती बंद किया जाये.
उन्होंने समाहरणालय संवर्ग से 50 प्रतिशत वरीयता के आधार पर एवं 50 प्रतिशत सीमित प्रतियोगिता के आधार पर भरती करने की मांग की. सचिव अरविंद कुमार सिंह एवं सह सचिव राजीव रंजन कुमार ने झारखंड सरकार के वित्त विभाग के संकल्प संख्या-30/2008-2678 (वि) दिनांक 15.09.2008 में लिए गये निर्णय के आलोक में केंद्र के अनुरूप चिकित्सा, यात्रा, शिक्षण, क्षेत्रीय भत्ता देने की मांग की.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने कर्मचारियों की मांगों को सही बताते हुए इसे पूरा करने की मांग सरकार से की. धरना में विनोद राम, सुबोध शुक्ला, अवधेश सिंह, सुमन कुमारी, सरोज तेलरा व पुष्पा तिर्की आदि उपस्थित थे.