20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गारू में बच्चों को नहीं मिला मध्याह्न भोजन

गारू के तीन विद्यालय रविवार को थे बंद गारू(लातेहार) : झारखंड के शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. श्रीमती पटनायक ने सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रविवार समेत सरकारी छुट्टी के दिन भी मध्याह्न भोजन चालू रखने का निर्देश दिया है, लेकिन गारू प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में […]

गारू के तीन विद्यालय रविवार को थे बंद
गारू(लातेहार) : झारखंड के शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. श्रीमती पटनायक ने सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रविवार समेत सरकारी छुट्टी के दिन भी मध्याह्न भोजन चालू रखने का निर्देश दिया है, लेकिन गारू प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. रविवार 26 जून को प्रखंड के मवि कबरी, मवि गोइंदी व उमवि लाई में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया गया.
बच्चे मध्याह्न भोजन के लिए पहुंचे तो विद्यालय बंद मिला. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिवों को मध्याह्न भोजन रविवार के अलावा छुट्टी के दिन भी चालू करने का निर्देश दिया गया है. जांच कर तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें