टंडवा : टंडवा थाना के समीप स्थित पासी मुहल्ला निवासी मनोज पासी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. मनोज सोमवर की अहले सुबह शौच करने बाहर निकला था. इसी दौरान पिपरवार जा रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल मनोज को इलाज के लिए रांची भेज दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के विरोध में परिजनों ने रोड जाम किया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये व नौकरी, पारिवारिक व इंदिरा आवास, बाइपास सड़क तथा पूर्व में हुए दुर्घटना के आश्रितों को लाभ देने की मांग कर रहे थ़े पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी जया राय, पुलिस निरीक्षक सिरील मरांडी, थाना प्रभारी विश्रम उरांव, सीसीएल अभियंता एनके द्विवेदी, जेएसएस झलक उरांव आदि ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
पीड़ित परिवार को तत्काल पुलिस द्वारा 15 हजार नकद, पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नकद व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया गया. वहीं सीसीएल से लाभ दिलाये जाने के मामले पर एसडीपीओ ने 28 जनवरी को टंडवा थाना परिसर में पिपरवार जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. सीसीएल अभियंता ने एक सप्ताह में जजर्र सड़क की मरम्मत कराने की बात कही.