Advertisement
जहां तालाब भर कर बने भवन, वहां का गिरा जलस्तर
लातेहार में वर्ष 2005 से 2008 के बीच भरे गये कई आहर और तालाब जलस्रोतों को भर कर बना बहुउद्देश्यीय भवन, सिविल सर्जन आवास, नर्सिंग प्रशिक्षण भवन, छात्रावास व कई गोदाम जिन क्षेत्रों में भरे गये तालाब वहीं है जल संकट धर्मपुर इलाका ड्राई जोन के रूप में चिह्नित सुनील कुमार लातेहार : जिला मुख्यालय […]
लातेहार में वर्ष 2005 से 2008 के बीच भरे गये कई आहर और तालाब
जलस्रोतों को भर कर बना बहुउद्देश्यीय भवन, सिविल सर्जन आवास, नर्सिंग प्रशिक्षण भवन, छात्रावास व कई गोदाम
जिन क्षेत्रों में भरे गये तालाब वहीं है जल संकट
धर्मपुर इलाका ड्राई जोन के रूप में चिह्नित
सुनील कुमार
लातेहार : जिला मुख्यालय का धर्मपुर इलाका ड्राई जोन के रूप में चिह्नित हुआ है. इस इलाके में वर्ष 2005 से 2008 के बीच तकरीबन छह आहर और तालाब को भर कर सरकारी इमारतों का निर्माण कराया गया. जल स्रोतों के भरने से इस इलाके में पानी की विकट समस्या है. इसके अलावा कई अन्य इलाके में भी जल स्रोतों को भर कर निर्माण कार्य किया गया.
धर्मपुर स्थित गुहड़ी अाहर एवं थेथर अाहर को भर कर बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण कराया गया. अाहर होने से धर्मपुर के आधा इलाके का जल स्तर मेंटेन होता था. धर्मपुर स्थित ‘भितीयाही अाहर’ को भर कर सिविल सर्जन आवास का निर्माण कराया गया.
भितीयाही अाहर में सालों भर पानी भरा रहता था. धर्मपुर का ही थेथराही आहर को भर कर नर्सिंग प्रशिक्षण भवन का निर्माण कराया गया. यह भवन आज भी अधूरा है. धर्मपुर स्थित बालक प्लस टू स्कूल के बगल में स्थित तालाब को भर कर छात्रावास का निर्माण कराया गया. यहां कई अाहर की पाट को भर कर उस पर गोदाम बना दिया गया है. दूसरी ओर नहर की पाट को भर कर सड़क चौड़ा किया जा रहा है.
धर्मपुर स्थित पुराना पुलिस लाइन के बगल में भी दो अाहर को भर कर सरकारी भवन का निर्माण कराया गया है. केश्वर अहरा को भर कर सड़क का निर्माण कराया गया. इसी तरह चंदनडीह-पहाड़पुरी इलाके में भी आहर और जलस्रोतों को भर कर सिरिज हाउस का निर्माण किया गया. पहाड़पुरी के एक दर्जन से अधिक वाल्मीकि हाउस के निर्माण से चंदनडीह अाहर पूरी तरह सूख चुका है. इन इलाकों के अधिकांश चापानल सूख चुके हैं. कुआं में पानी लगभग तीन से चार फीट नीचे चला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement